मध्य प्रदेश: स्नातकोत्तर कर रही जूनियर महिला डॉक्टर ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर की आत्महत्या

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शासकीय मेडिकल कॉलेज से प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में स्नातकोत्तर (पीजी) कर रही एक जूनियर महिला डॉक्टर ने सोमवार को कथित रूप से खुद को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

आत्महत्या (फाइल)
आत्महत्या (फाइल)


भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शासकीय मेडिकल कॉलेज से प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में स्नातकोत्तर (पीजी) कर रही एक जूनियर महिला डॉक्टर ने सोमवार को कथित रूप से खुद को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

कोहेफिजा पुलिस थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल की छात्रा बाला सरस्वती (27) ने कोहेफिजा इलाके के कहकशा अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट में खुद को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली। वह प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में पीजी कर रही थी और तृतीय वर्ष की छात्रा थी।’’

उन्होंने कहा कि आत्महत्या करने के कारण अब तक पता नहीं चल पाया है।

सिसोदिया ने बताया कि उक्त फ्लैट में वह अपने पति के साथ किराये पर रहती थी। उनकी शादी वर्ष 2021 में हुई थी और उनका पति प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।

यह भी पढ़ें | मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करती : उमा भारती

पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके पति के अनुसार वह रविवार-सोमवार की रात को करीब 12:30 बजे सो गई थी और सुबह करीब छह बजे उसने उसे घर में अचेत अवस्था में देखा। इसके बाद वह उसे अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया।

सिसोदिया ने बताया कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

उन्होंने बताया कि महिला डॉक्टर गर्भवती थी और उसके बिस्तर के पास बेहोशी के इंजेक्शन की दो खाली शीशियां पाई गई हैं।

सिसोदिया ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें | भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाका, 4 घायल

उन्होंने कहा कि वह आंध्रप्रदेश की रहने वाली थीं और उसके माता-पिता बेंगलुरू में रहते हैं। उन्हें इसकी जानकारी दे दी गई है और उनके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

 










संबंधित समाचार