Madhya Pradesh : मतगणना के पहले दिन नड्डा ने मुरैना के शनिश्चरा मंदिर में पूजा की
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के एक दिन पहले भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को राज्य के मुरैना जिले के शनिश्चरा मंदिर में पूजा-अर्चना की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुरैना: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के एक दिन पहले भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को राज्य के मुरैना जिले के शनिश्चरा मंदिर में पूजा-अर्चना की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्वालियर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित शनिश्चरा मंदिर में पुजारियों के मंत्रोच्चार के बीच नड्डा ने पूजा-अर्चना की। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा नेता भी थे।
यह भी पढ़ें |
INDIA Alliance Meet: इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक पर जे. पी. नड्डा ने कसा बड़ा तंज, जानिए क्या बोले
शनिवार को 63 वर्ष के हुये नड्डा ने शुक्रवार को दतिया जिले में प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ का दौरा किया था और विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की जीत के लिए आयोजित एक विशेष अनुष्ठान में भाग लिया था।
समाचार चैनलों द्वारा 30 नवंबर को प्रसारित अधिकतर एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश में भाजपा को बढ़त दी गई है।
यह भी पढ़ें |
समय बदल गया है, अब झूठ से नहीं काम से वोट मिलता है
मप्र के 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ था, जबकि नतीजे रविवार को घोषित किए जाएंगे।