Madhya Pradesh: के बैतूल जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
जिले के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को बारिश के साथ बिजली गिरने से दो लोगों और कई मवेशियों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बैतूल जिले: विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को बारिश के साथ बिजली गिरने से दो लोगों और कई मवेशियों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
चोपना थाना प्रभारी छत्रपाल धुर्वे ने बताया कि गोलाई बुजुर्ग गांव के विष्णु मर्सकोले (72) भैंस चराने जंगल में गए थे तब उन पर आकाशीय बिजली गिरी जिससे उनकी मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: निजी बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत, एक अन्य घायल
शाहपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) अनिल सोनी ने कहा कि भौंरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कन्नू भलावी (58) की मौत हो गयी।
उन्होंने कहा कि दो गाय, एक बैल और 32 बकरियों की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी। अधिकारियों का एक दल प्रभावित गांवों में सर्वेक्षण करने के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें |
वेस्टन कोल फील्ड में खदान में गिरा कोयला पत्थर, दो मजदूरों की मौत, एक घायल
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है।