Maharajganj: अयोध्या दीपोत्सव में भजन प्रस्तुत करेंगे सिसवा नगर के अमित अंजन
30 अक्टूबर को अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव में महराजगंज के सिसवा नगर के निवासी प्रसिद्ध लोक व भजन गायक अमित अंजन को आमंत्रण मिला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सिसवा बाज़ार: 30 अक्टूबर को अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव को लेकर धूमधाम से तैयारियां चल रही है। वहीं महाराजगंज के सिसवा नगर के निवासी प्रसिद्ध लोक व भजन गायक अमित अंजन को इस साल भी इस दीपोत्सव में भजन प्रस्तुति करने का आमंत्रण मिला है।
डाइनामाइट न्यूज़ से बोले अमित अंजन
अमित अंजन ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि यह अवसर उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। वो लगातार कई वर्षों से भजन के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमित अंजन को संस्कृति विभाग के संगीत नाटक अकादमी का सदस्य मनोनीत किया है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: सिसवा में राम-सुग्रीव मित्रता व बाली वध का मंचन, मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु
उन्होंने कहा कि तराई व ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान कलाकारों को उचित मंच व सम्मान भाजपा के योगी सरकार में ख़ूब मिल रहा है। संस्कृति विभाग के संस्थान, अयोध्या शोध संस्थान, प्रभु राम के गुणगान को पूरे विश्व में सांस्कृतिक आदान-प्रदान के तहत करने को व्यापक योजना बना रही है।
इस बार का दीपोत्सव अत्यंत भव्य होने जा रहा है, क्योंकि इस साल प्रभु राम के भव्य मंदिर का निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। पूरी दुनिया से अयोध्या में लाखों के संख्या में श्रद्धालु पधार रहे हैं। ऐसे में अमित अंजन को ये अवसर मिलना उनके जीवन में कला गायन व साहित्य यात्रा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
टीम में यह रहेंगे शामिल
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः पिकअप पर नेपाली लहसुन लेकर जा रहे तस्करों पर हुई बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने लगाईं गंभीर धाराएं
उत्साह से लबरेज अमित अंजन ने बताया कि उनके साथ उनकी पूरी टीम है। इस दीपोत्सव में उनके साथ कुमार सुजीत, अनुराग रंजन, आनंद कुमार, निखिल रंजन, विजय नारायण पांडे, युनुस अली, सुनील रॉबसन भी जायेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अमित अंजन अयोध्या के रामघाट पर अपनी प्रस्तुति देंगे। अमित अंजन ने संस्कृति विभाग व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/