महराजगंज: गढ्ढों में तब्दील हुई सड़क, परेशान ग्रामीणों का बढ रहा आक्रोश
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ में सूबे की सत्ता संभालने के बाद राज्य की जनता से गढ्ढा मुक्त सड़कों का वादा किया था लेकिन स्थानीय मशीनरी की लापरवाही के चलते कुछ सड़कों की स्थिति आज भी जस की तस है। पढिये, पूरी रिपोर्ट..
महराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र की सिनदुरियां रोड से खजुरियां पोखरे तक का पक्का मार्ग जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच गया है। यह मार्ग रोड कम और गढ्ढों से पटा रास्ता ज्यादा नजर आता है। इसलिए राहगीरों को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें |
Dynamite News Impact: हरकत में आया महराजगंज प्रशासन, बारिश में वॉटर लॉंगिंग की समस्या से मिलेगी निजात
इस मार्ग को बनवाने के लिए आस पास के ग्रामीण इलाकों के लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर भी दर्ज कराई गई। लेकिन उसके बाद भी अधिकारियों के कानो मे जूं तक नहीं रेंगे। वहीं दूसरी ओर रोड से सटे खजूरियां में पोखरे के किनारे पर रोड कटकर पोखरे में मिल गया है। इसलिए राहगीरों को बरसात में यह पता नहीं चल पाता कि वे रोड पर चल रहे हैं या गढ्ढे में। किसी दुर्घटना के होने के बाद ही उन्हें इसकी जानकारी हो पाती है।
सड़क की दुर्दशा के कारण स्थनीय लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि सड़क की मरम्मत नहीं की गयी तो वे आंदोलन पर उतारूं होने को विवश होंगे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जर्जर सड़कों पर जानलेवा सफर, पढिये, उदासीन सरकार और लापरवाह अफसरों की यह कहानी