महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, शराब भट्टी का निरिक्षण करने पहुंचे SDM
जनपद के नगर पालिका सिसवा कस्बे में डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर देखने को मिला है। यहां घनी आबादी के बीचोबीच स्थित देशी शराब भट्टी से पूरे इलाके के लोग बहुत ही परेशान थे। लेकिन गुरुवार को यहां देशी शराब भट्टी का निरिक्षण करने के लिए SDM पहुंचे है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट
सिसवा बाजार (महराजगंज): नगर पालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 24 चित्रगुप्त नगर में धनी आबादी के बीचोबीच स्थित देशी शराब भट्टी हटाने के लिए मंगलवार के दिन कुछ वार्ड निवासियों ने महराजगंज के जिलाधिकारी से गुहार लगायी थी। जिसकी खबर डाइनामाइट न्यूज़ ने दी, खबर के वायरल होने के बाद गुरुवार की शाम को निचलौल एसडीएम व आबकारी विभाग की टिम ने यहां देशी शराब भट्टी का निरिक्षण किया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः दुर्गा प्रतिमा खंडित करने से गांव में माहौल तनावपूर्ण..भारी पुलिस बल तैनात
वार्ड नम्बर 24 के चित्रगुप्त नगर के सब्जी मंडी में घनी आबादी के बीचोबीच स्थित देशी शराब भट्टी होने से वार्डवासियों में काफी आक्रोश है। वार्डवासियों का कहना है कि शराब की भट्टी विगत कई वर्ष से चल रही है। आए दिन उस रास्ते नगर की महिलाएं व स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी होती रहती है। शराब की भट्टी के पास हमेशा नशे में धुत शराबी अशब्द टिप्पणियां और लड़कियों के छेड़खानी करते रहते है। जिससे वार्डवासियों में डर माहौल है।
अपनी इन्हीं सब परेशानी और शिकायतों को लेकर मंगलवार की सुबह वार्ड निवासी जिलाधिकारी सत्येंद्र झा से मिलने गए। वहां उन्होंने शराब भट्टी हटाने की गुहार लगायी थी। अब गुरुवार की शाम आबकारी विभाग के डीवो जितेंद्र पाण्डेय व निचलौल एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर वार्डवासियों से मिले और उनकी समस्यां सुनी। जिसके बाद उन्होंने शराब भट्टी का निरिक्षण किया। इस संदर्भ में निचलौल एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा का कहना है कि वार्डवासियों की शिकायत पर चित्रगुप्त नगर में स्थित देशी शराब भट्टी का निरिक्षण किया गया। विभाग को सूचित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः एसडीएम ने अस्थायी रैन बसेरे का किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश...
वार्ड नम्बर 24 के चित्रगुप्त नगर में स्थित शराब भट्टी को लेकर नगर सभासद प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा ने कहा कि दो हफ्ते के अंदर अगर शराब भट्टी को नहीं हटाया गया तो वार्डवासियों के महिलाओं के साथ शराब भट्टी पर धरना प्रदशर्न करने को मैं बाध्य रहूंगा। जिसका जिम्मेदारा प्रशासन होगा।