महराजगंजः शिक्षा के मंदिर में स्कूली छात्राओं से बाल मजदूरी

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के पनियरा ब्लॉक अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बच्चों से काम कराने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

विद्यालय का वीडियो आया सामने
विद्यालय का वीडियो आया सामने


पनियरा (महराजगंज): शिक्षा के मंदिर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पनियरा में बच्चों से बाल मजदूरी कराने का मामला प्रकाश में आया है।

सामने आये एक वीडियो में स्कूली छात्राओं से जूठे बर्तन साफ कराए ही जा रहे हैं। साथ ही ईंट वगैरह भी उठवाई जा रही हैं। यह वायरल वीडियो खूब चर्चा में बना हुआ है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः घुघली में शिक्षा ग्रहण करते-करते कहीं बच्चे न हो जाएं संक्रमित, भारी जलजमाव से संक्रामक रोगों का बढ़ रहा खतरा

कार्य करती छात्रा

वार्डन पर लगाए आरोप 
वीडियो सामने आने के बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पनियरा की छात्राओं ने वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

नाम न छापने की शर्त पर कुछ छात्राओं ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि हम लोगों से किचन से लेकर बर्तन धोने तक के सभी कार्य कराए जाते हैं। इससे हमारी पढ़ाई भी बाधित होती है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः पनियरा में मिले प्राचीन सिक्के, पहले बंदरबांट फिर किया ये काम, जानिये पूरा मामला

छात्राओं ने बताया कि काम करने से मना करने पर हमें पीटा भी जाता है। भय से मजबूरन हम लोगों को काम करना पड़ता है। 

इस मामले को लेकर जब स्कूल में प्रधानाध्यापक से उनका पक्ष जानने के लिये पहुंचे तो डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया गया। गेट पर मौजूद स्टॉफ द्वारा इस संबंध में बातचीत के लिये मोबाइल नंबर भी उपलब्ध नहीं कराया गया। 










संबंधित समाचार