महराजगंजः उप चुनाव की मतगणना में लेट लतीफी पड़ी भारी, निर्वाचन अधिकारी पर कार्यवाही के आदेश

डीएन ब्यूरो

बीडीसी और ग्राम प्रधान उपचुनाव की मतगणना में देर से पहुंचना निर्वाचन अधिकारी निर्भय सिंह को भारी पड़ गया है। उनके खिलाफ लापरवाही बरतने के तहत विभागीय कार्यवाही का फरमान जारी कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


महराजगंजः बीडीसी और ग्राम प्रधान उपचुनाव की मतगणना के लिये विकास खंड मुख्यालय निचलौल में 25 मिनट देरी से पहुंचने के कारण निर्वाचन अधिकारी निर्भय सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही का फरमान जारी कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सदर एसडीएम ने तहसील दिवस को बनाया मजाक, हर टेबल पर दलालों का कब्जा

यह भी पढ़ें | महराजगंज में प्राइवेट स्कूलों का काला-कारनामा, स्कूली बसों को प्रशासन से बचाने का निकाला तोड़

बता दें कि विकास खंड मुख्यालय निचलौल में मंगलवार को मतगणना का समय सुबह 8 बजे रखा गया था लेकिन निवार्चन अधिकारी निर्भय सिंह यहां 25 मिनट देरी से पहुंचे। उनकी इस देरी से सहायक निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह की देखरेख में मतगणना का कार्य किया गया। इस पर उप जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत उनके खिलाफ निवार्चन संबंधी धाराओं के अधीन कार्यवाही की जाएगी।










संबंधित समाचार