महराजगंजः स्पोर्ट्स स्टेडियम में धूमधाम से मनी हाकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती

डीएन संवाददाता

महराजगंज के छत्रपति शाहूजी महाराज स्पोर्ट्स स्टेडियम में हाकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती खेल दिवस के रूप में मनाई गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

हाकी मैच
हाकी मैच


महराजगंजः (Maharajganj) छत्रपति शाहूजी महाराज (Chartpati Shahuji Maharaj) स्पोर्ट्स स्टेडियम (Sports Stadium) में हाकी जादूगर मेजर ध्यानचंद (Major Dhyanchand) की जयंती खेल दिवस के रूप में मनाई गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष सी. जे. थामस व उप क्रीड़ाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि वर्ष 1936 में तानाशाह हिटलर की सरजमीं जर्मनी में ध्यानचंद ने अपनी हाकी से अचंभित खेल प्रदर्शन कर हिटलर को झुकने पर विवश कर दिया था।

हिटलर ने ही उन्हें पहली बार मेजर की उपाधि देकर मेजर ध्यानचंद से संबोधित किया, तबसे हाकी के जादूगर को मेजर ध्यानचंद के नाम से जाना जाने लगा। इसके उपरांत पारसनाथ चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बनाम स्पोर्ट्स स्टेडियम टीम ए महराजगंज के बीच हाकी मैच खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम ए की टीम 2 गोल से विजयी रही। दूसरे क्वाटर फाइनल मैच में एक्सल एकेडमी की टीम 1-0 से विजेता बनी। तीसरे क्वाटर फाइनल मैच में स्पोर्ट्स स्टेडियम बी की टीम 2-1 से विजेता रही। चौथे मैच में महराजगंज इंटर कालेज की टीम 1-0 से विजेता बनी। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः स्वतंत्रता दिवस पर हुईं खेलकूद प्रतियोगिताएं, क्रास कन्ट्री दौड़ में 65 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

विजेता टीम 

सेमी फाइनल मैच 

प्रथम सेमी फाइनल मैच में स्पोर्ट्स स्टेडियम ए की टीम ने 2-1 से विजेता होकर फाइनल में अपना स्थान बनाया। दूसरे सेमी फाइनल मैच में स्पोर्ट्स स्टेडियम बी की टीम ने 3-1 से विजयश्री हासिल की। 

फाइनल मैच 

यह भी पढ़ें | महराजगंज में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर होगी हाकी प्रतियोगिता, जानें खेलों में प्रतिभाग के लिए जरूरी शर्तें

स्पोर्ट्स स्टेडियम ए व स्पोर्टस स्टेडियम बी के बीच हुए जोरदार फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच करारी टक्कर हुई। खेल प्रेमी इस रोमांचक मुकाबले को देखकर फूले नहीं समां रहे थे। अंततः स्पोर्ट्स स्टेडियम ए की टीम ने 4-3 से विजयश्री हासिल कर अपने कोच व स्टेडियम का नाम रोशन कर दिया। 

यह रहे मौजूद

हाकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती कार्यक्रम में रेफरी आसिफ इकबाल, धर्मेन्द्र यादव, अबुफजल, अमरनाथ यादव, सुनील प्रसाद, अजीत, अजय आदि खेलप्रेमी शामिल रहे। 










संबंधित समाचार