महराजगंज: बृजमनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नवजात शिशु की मौत के मामले में दोषियों को मिली ये सजा, सीएचसी पर पहुंचे अधिकारी

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बृजमनगंज पर आज एडीशनल सीएमओ ने नवजात शिशु की मौत के मामले में जांच को लेकर पूछताछ की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंजः बृजमनगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चार दिन पहले लापरवाही के चलते नवजात शिशु की मौत हो गई थी। इस मामले में दोषी कर्मचारियों को जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। शुक्रवार को एडीशनल सीएमओ जांच करने पहुंचे। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: नशे में धुत डॉक्टर ने कार से दो को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर

सीएचसी में तैनात चिकित्सकों से बात की और पूरे मामले की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें | एनेस्थेटिक्स के ज्यादा इस्तेमाल से मरीज की मौत, डॉक्टर और हॉस्पिटल को देना होगा हर्जाना, जानिये पूरा मामला

एडीशनल सीएमओ ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि इस मामले में दोषी कर्मचारियों को जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। इस संबंध में और बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।










संबंधित समाचार