महराजगंजः मनरेगा में धांधली कर मृत महिला के नाम पर निकल रही मजदूरी, पोल खुलने पर डैमेज कंट्रोल में जुटे घोटालेबाज
मनरेगा में मृत महिला के नाम पर मजदूरी कराने की शिकायत सामने आई है। घोटालेबाज सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान ने मृत महिला को मनरेगा का मजदूर बना दिया और भुगतान भी करा लिया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंजः बृजमनगंज ब्लॉक के गोपालपुर के टोला महाव में मनरेगा में मृत महिला के नाम पर मजदूरी कराने की शिकायत सामने आई है। जिसके बाद ग्राम सभा के मैनुद्दीन ने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है।
शिकायतकर्ता के अनुसार महिला की मौत मार्च माह में चुनाव के दौरान हो गई थी। अब उसी मृत महिला के नाम पर मई जून माह में मनरेगा में मजदूरी करा कर फर्जी तरीके से उसके खाते में पैसा भेज दिया गया है। मामला तूल पकड़ता देख ग्राम प्रधान ,पंचायत मित्र और सचिव ने कूटरचित तरीके से मार्च में मरी महिला को जून में मृत दिखाकर डैमेज कंट्रोल में लग गए हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः समीक्षा बैठक में सख्त नजर आये सीडीओ, मनरेगा कार्यों में लापरवाही बरतने वालों को मिली कड़ी चेतावनी
इंद्रावती की मौत का प्रमाण पत्र जून में जारी करने के बाद एक सप्ताह पहले ग्राम सचिव राम पाल यादव गांव में आकर एक कागज पर हस्ताक्षर कराए हैं। लोगों ने पूछा क्या है तो बताये की इंद्रावती के मृत होने का गवाही है।
इस मामले में बृजमनगंज बीडीओ स्वेता मिश्रा ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में नहीं है इसकी जांच करवाती हूं। दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: महराजगंज में मनरेगा में काम को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और बवाल, आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम