Maharashtra CM: महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी के लिए कशमकश जारी
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए महायुति और MVA में भीतर ही भीतर जंग छिड़ी हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की जनता का जनादेश किसके पक्ष में आएगा ये कल यानी शनिवार को मतगणना के बाद पता चल जाएगा। लेकिन इससे पहले सत्तारूढ़ महायुति (Mahayuti) और विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA)दोनों के दावे हैं कि 23 नवंबर को परिणाम उनके पक्ष में होंगे। दोनों ही अलायंस में नतीजों से पहले सीएम पद (CM Post) को लेकर घमासान मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) हैं जबकि महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) हैं। लेकिन सीएम पद को लेकर तीनों की राय भिन्न है।
महायुति की ओर से शिवसेना विधायक और पार्टी प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि विधानसभा चुनाव एकनाथ शिंदे के चेहरे पर लड़ा गया है। मुझे लगता है कि एकनाथ शिंदे का पूरा हक है कि वह अगले मुख्यमंत्री बनें। हमें विश्वास है कि वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने मुख्यमंत्री पद के लिए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम लिया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगर बीजेपी से कोई मुख्यमंत्री बन सकता है तो वह देवेंद्र फडणवीस हैं।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र में CM चुनने के लिए हलचल तेज, ताज होटल पहुंचने लगे शिवसेना विधायक
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस पहले भी सीएम पद के लिए दावा कर चुके हैं।
एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने मुख्यमंत्री पद के लिए अजीत पवार के नाम पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजें जो भी हो, एनसीपी किंगमेकर की भूमिका में रहेगी। मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछने पर फडणवीस ने कहा कि महायुति में शामिल तीनों पार्टियां एक साथ बैठेंगी और इस पर फैसला लेंगी।
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने दावा किया था कि उनकी पार्टी की अगुवाई में राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी। लेकिन उनका बयान सहयोगी पार्टी शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के गले नहीं उतरा।
पार्टी नेता संजय राउत ने कहा कि चुनाव में महाविकास अघाड़ी को बहुमत मिलने के बाद सहयोगी पार्टियां मिलकर मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर विचार करेंगी।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनना लगभग तय, जानिये पूरा अपडेट
वहीं महायुति गठबंधन में शामिल एसीपी नेता अजित पवार पहले ही मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं। वहीं एग्जिट पोल अजित पवार को 20-25 सीटे दिलाने का अनुमान लगा रहे हैं । ऐसे में उनके समर्थकों ने सीएम पद के लिए उनका नाम आगे कर दिया है।
फिलहाल यह तो समय की गर्त में है कि महाराष्ट्र के अगले सीएम के रूप में किसकी ताजपोशी होगी।