Uttar Pradseh: देवरिया की बहू ने महाराष्ट्र में लहराया परचम, गांव में जश्न का माहौल
यूपी के देवरिया की बहू ने महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देवरिया: महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में देवरिया जिले के भाटपाररानी क्षेत्र के जगन चक गांव की बहू स्नेहा दूबे ने राजनीति में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जीत का परचम लहराया है। उन्होंने वसई विधान सभा से बहुजन विकास आघाड़ी के प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की। जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नवनिर्वाचित विधायक स्नेहा नवीन दूबे की जीत की खबर देवरिया जिले के भाटपाररानी क्षेत्र के जगन चक गांव में पहुंची तो गांव में जश्न का माहौल बन गया। स्नेहा दुबे के विधानसभा चुनाव जीतने पर बनकटा ब्लाक के जगन ग्राम सभा में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत और खुशी का इजहार किया गया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: देवरिया में इंस्पेक्टर ने दुकानदार को जड़ा थप्पड़
ग्रामीणों में खुशी का माहौल
स्नेहा नवीन की जीत की जैसे ही सूचना गांव में मिली कि गांव के लोग खुशी से झूम उठे। मिठाइयां बांटी गई। अबीर गुलाल उड़े। सभी ने जीत का जश्न मनाया।
पति शिवसेना में पत्नी भाजपा में
नवनिर्वाचित विधायक स्नेहा नवीन भाजपा से हैं तो उनके पति नवीन दुबे शिवसेना शिंदे गुट के नेता हैं। नवीन भी टिकट के लिए मांग कर रहे थे, लेकिन उनको टिकट नहीं मिला। उनकी पत्नी को भाजपा ने टिकट दे दिया। परिवार के बीच दोनों लोगों का अच्छा तालमेल है।
यह भी पढ़ें |
Deoria Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में शुभम सिंह हत्याकांड का छठा आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
इस मौके पर जयप्रकाश दुबे, ओम प्रकाश दुबे, जय राम दुबे,अमित दुबे, अखिलेश सिंह, जनार्दन सिंह, अभय सिंह, भोला सिंह, राणा प्रताप सिंह, राकेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह रणविजय सिंह बघेल, रत्नेश सिंह, राजू सिंह, वकील सिंह , क्षेत्र के काफी लोगों ने जीत पर ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।