महाराष्ट्र: पालघर में बिजली गिरने से लगी भीषण आग, चारे के गट्ठर जलकर खाक

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में पालघर जिले के साखरे गांव में सोमवार तड़के बिजली गिरने से लगी भीषण आग की चपेट में आने से चारे के 1,100 से अधिक गट्ठर जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


पालघर (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र में पालघर जिले के साखरे गांव में सोमवार तड़के बिजली गिरने से लगी भीषण आग की चपेट में आने से चारे के 1,100 से अधिक गट्ठर जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें | बस्ती: छप्पर में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे आसमान से बिजली एक खेत में उस जगह पर गिरी जहां चारे के गट्ठर रखे थे।

पालघर शहर से दमकल की कम से कम दो गाड़ियां, 51 किमी दूर स्थित घटनास्थल पर भेजी गईं। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र: ठाणे में आग लगने से तीन गोदाम जलकर खाक,कोई हताहत नहीं

 










संबंधित समाचार