Maharashtra News: मुंबई-ठाणे में की चोरी की वारदात, पुलिस ने 2 आरोपी को अहमदाबाद से ऐसे किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे में चोरी की वारदात देने वाले आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अहमदाबाद में दो चोर गिरफ्तार
अहमदाबाद में दो चोर गिरफ्तार


मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस ने ठाणे और मुंबई में कई महिलाओं के आभूषण चुराने के आरोप में अहमदाबाद से दो लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविराज कुर्हाड़े ने रविवार को बताया कि यह अपराध तब प्रकाश में आया जब पुलिस 4 फरवरी को यहां भयंदर इलाके में 60 वर्षीय महिला के आभूषण चोरी होने के मामले की जांच कर रही थी।

यह भी पढ़ें | MLA Anil Babar Death: शिवसेना विधायक अनिल बाबर का निधन, CM शिंदे ने किया बड़ा ऐलान

उन्होंने बताया कि महिला भयंदर रेलवे स्टेशन से घर जा रही थी, तभी आरोपी ने उसे बीच रास्ते में रोक लिया और बातों में उलझाकर कथित तौर पर उसके 80,000 रुपये मूल्य के आभूषण चुरा लिए। नवघर पुलिस ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया।

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले हैं। गुजरात पुलिस की मदद से दोनों को अहमदाबाद के सरदार नगर इलाके से 19 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें | Maharashtra Elections: अमित शाह और संजय राउत की बातचीत का सच आया सामने, जानिये ये इनसाइड स्टोरी

पूछताछ के दौरान पता चला कि उनके खिलाफ ठाणे और मुंबई के विभिन्न पुलिस थानों में इसी तरह के 10 अन्य मामले दर्ज हैं। आरोपियों से चोरी की गई कीमती वस्तुओं को बरामद करने के प्रयास जारी हैं।










संबंधित समाचार