महाेबा: कुलपहाड में खड़ी फसल में लगी आग, बुजुर्ग किसान की झुलस कर मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कुलपहाड क्षेत्र में सोमवार को आग लगने से एक बुजुर्ग किसान की झुलस कर मौत हो गयी और उसके खेत में खड़ी फसल भी स्वाहा हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कुलपहाड में खड़ी फसल में लगी
कुलपहाड में खड़ी फसल में लगी


महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कुलपहाड क्षेत्र में सोमवार को आग लगने से एक बुजुर्ग किसान की झुलस कर मौत हो गयी और उसके खेत में खड़ी फसल भी स्वाहा हो गयी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: महोबा में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस उप अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बताया कि कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन के निकट देशराज (68) अपने खेत मे फ़सल की रखवाली कर रहा था।

यह भी पढ़ें | आग ने किसानों के सपनों को किया चकनाचूर, 300 एकड़ से अधिक फसल जलकर नष्ट, बचाव के इंतजामों की खुली पोल

आग की लपटें उठती देख वह उसे बुझाने मे जुट गया लेकिन सीमित संसाधन काम नहीं आये और वह आग की लपटों के बीच घेर कर जलने लगा।










संबंधित समाचार