हरिद्वार में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एसएसपी ने 36 Sub Inspectors को किया इधर-उधर
हरिद्वार में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरिद्वार: जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस तंत्र में नई ऊर्जा लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार देर रात जारी आदेश के तहत जिले के 36 उप निरीक्षकों (सब इंस्पेक्टर) के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस तबादले में कई थानों और चौकियों के प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है, ताकि एक स्थान पर लंबे समय से जमे अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकें।
यह भी पढ़ें |
Haridwar Crime: भेल के सेंट्रल स्टोर से एक करोड़ की चोरी, पुलिस के हत्थे ऐसे चढ़ा आरोपी
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि यह तबादला नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है और इसका मकसद जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और पुलिस कार्यप्रणाली को बेहतर बनाना है। तबादले के बाद सभी प्रभावित उप निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द अपने नए तैनाती स्थल पर कार्यभार संभालें।
हाल के दिनों में हरिद्वार में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। सूत्रों के अनुसार, इस फेरबदल से पुलिस बल में सक्रियता बढ़ाने और जनता के बीच विश्वास कायम करने की कोशिश की जा रही है। तबादला सूची में शामिल कुछ प्रमुख नामों और उनकी नई तैनाती की जानकारी जल्द ही पुलिस विभाग द्वारा सार्वजनिक की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
नशीली दवा बरामद, छापे की कार्रवाई की भनक लगते ही मालिक फरार, तलाश में जुटी पुलिस
यह कदम हरिद्वार पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा जा रहा है, जिसके परिणाम आने वाले दिनों में जिले की कानून व्यवस्था पर दिखाई दे सकते हैं। स्थानीय लोगों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा।