नशीली दवा बरामद, छापे की कार्रवाई की भनक लगते ही मालिक फरार, तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस, ड्रग्स विभाग और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर चौक स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरिद्वार: पुलिस, ड्रग्स विभाग और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर चौक स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद की है। टीम की छापेमारी से क्षेत्र में हडकंप मच गया। पकड़ी गई नशीली दवा की कीमत लाखों रुपये बतायी गयी है।
यह भी पढ़ें |
पिथौरागढ़: एसपी रेखा यादव के नेतृत्व में अवैध नशे के कारोबार पर पुलिस की सख्त कार्रवाई
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शनिवार को पुलिस, ड्रग्स विभाग और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर चौक स्थित बैरियर नंबर 6 के पास एक ट्रांसपोर्टर के गोदाम पर छापा मारा। गोदाम से टीम को 3 लाख 41 हजार 568 ट्रामाडोल टैबलेट्स बरामद हुईं। पकड़ी गई नशीली दवाओं की बाजार में कीमत 30 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand Encouter: चंपावत पुलिस और SOG की बड़ी कार्रवाई, बदमाश से हुई मुठभेड़
सूचना पर छापेमारी में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती, गैस प्लांट चौकी इंचार्ज विकास रावत और एएनटीएफ की टीम ने गोदाम को घेरकर तलाशी ली। कार्रवाई की भनक लगते ही ट्रांसपोर्टर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।