पिथौरागढ़: एसपी रेखा यादव के नेतृत्व में अवैध नशे के कारोबार पर पुलिस की सख्त कार्रवाई
पिथौरागढ़ की तेज-तर्रार पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेखा यादव के निर्देशन में जिले भर में अवैध नशे की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान जोरों पर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ की तेज-तर्रार पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेखा यादव के निर्देशन में जिले भर में अवैध नशे की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान जोरों पर है। अवैध शराब, चरस और स्मैक जैसे मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में पुलिस ने कई तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
प्रकृति की गोद में बसा पिथौरागढ़ का खूबसूरत हिल स्टेशन, जानिये खासियत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ,पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर अवैध नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसा। इस दौरान कई लोग परचून की दुकानों में शराब बेचते हुए पकड़े गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ऐसी दुकानों को सील कर दिया। सूत्रों के अनुसार, यह अभियान नशे की बढ़ती समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें |
नशीली दवा बरामद, छापे की कार्रवाई की भनक लगते ही मालिक फरार, तलाश में जुटी पुलिस
एसपी रेखा यादव ने कहा कि नशे के खिलाफ यह जंग जारी रहेगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इस अभियान से जिले में नशे के कारोबार पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।