बड़ी खबर: लक्ष्मीपुर में सामूहिक विवाह योजना फिर विवादों में, कुवांरी लड़की को दिखाया शादी-शुदा, दूल्हा दुल्हन लौटे बैरंग
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम फिर विवादों में आ गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर( महराजगंज): जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में सामूहिक विवाह कार्यक्रम फिर विवादों में आ गया है। ब्लॉक के सचिव ने शासन के इरादों पर पानी फेरते हुए कुंवारी लड़की को चार साल पहले शादी-शुदा दिखा दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लक्ष्मीपुर ब्लॉक में नौतनवा और फरेंदा विधानसभा के पांच ब्लॉकों के लाभार्थियों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन था। सामूहिक विवाह का कार्यक्रम ब्लॉक परिसर में चल रहा था।
इसी में एक जोड़ा जब शादी करने पहुंचा तो उनको प्रवेश नहीं मिला। परिजन जब कारण जानने पहुचें तो पता चला कि लड़की को पहले ही शादी- शुदा दिखा दिया गया है। जिसके बाद परिजन गुस्से से आगबबूला हो गए।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: लक्ष्मीपुर में कुवांरी लड़की को शादी-शुदा दर्शाने के मामले में नया मोड़, जानिये ये बड़ा खुलासा
लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी लड़की कुंवारी है, जबकि अधिकारियों ने बिना गांव आकर सत्यापन किए उनकी लड़की को चार साल पहले शादी-शुदा दिखा दिया हैं।
आज शादी कार्यक्रम में उनको शादी की अनुमति नहीं मिली, सारे रिश्तेदार जुटे हुए हैं। उनकी बहुत बेइज्जती हुई है। ये मामला अधिकारियों तक पहुँचते ही उनके हाथ पांव फूल गए। अधिकारी मामले को मैनेज करने और परिजनों को मनाने में जुटे हुए हैं।
इस मामले में सचिव कौशलेंद्र कुशवाहा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि आवेदन में दिए मोबाइल नंबर पर दो बार फोन किया गया था दोनों बार उधर से यही बताया गया कि संध्या की शादी चार साल पहले हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें |
लक्ष्मीपुर रेंज में एक और तेंदुए की मौत, दो तेंदुओं की संदिग्ध मौत से वन विभाग कटघरे में
जिसके आधार पर रिपोर्ट लगा दी गई। हो सकता है दूसरे ब्लॉक में संध्या नाम की कोई और हो आवेदन में गलत नंबर दर्ज हो गया है। दुबारा आवेदन कर दें।