Mathura Encounter: चोरी के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, लोकसभा अध्यक्ष Om Birla के रिश्तेदार से जुड़ा मामला

डीएन ब्यूरो

मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के शिवासा एस्टेट में रहने वाले लोकसभा अध्यक्ष के रिश्तेदार के घर पर एक करोड़ की चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के शिवासा एस्टेट में रहने वाले लोकसभा अध्यक्ष के रिश्तेदार के घर पर एक करोड़ की चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा है। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। उसके कब्जे से कॉलोनी में चोरी किए गए सोने के आभूषण, कृष्णा आर्किड कॉलोनी में चोरी किए गए आभूषण, एक तमंचा, एक कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया क‍ि दिन में घर में घुसकर चोरी करने वाले गिरोह के एक बदमाश की मुठभेड़ बुधवार रात 12:30 बजे गोवर्धन रोड स्थित एफसीआई गोदाम के पास हाईवे पुलिस से हो गई। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम महेश कुमार निवासी अटाली थाना छायसा फ़रीदाबाद, हरियाणा बताया है।

यह भी पढ़ें | लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के रिश्तेदार के घर एक करोड़ की चोरी, तलाश में जुटी मथुरा पुलिस

बदमाश के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज 

बदमाश ने गिरोह के साथियों के साथ मिलकर चोरी की कई वारदात की है। उसके कब्जे से शिवासा कॉलोनी में चोरी किए गए सोने के आभूषण, कृष्णा आर्किड कॉलोनी में चोरी किए गए आभूषण, एक तमंचा, एक कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है। बदमाश के खिलाफ हरियाणा, दिल्ली समेत कई जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur Crime: ताला तोड़कर चोरी, नौषड़ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, ऐसे चढ़े हत्थे










संबंधित समाचार