कृष्णानंद राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी समेत सभी पांच आरोपी कोर्ट से बरी

डीएन ब्यूरो

पूर्व विधायक व भाजपा नेता कृष्णानंद राय हत्याकांड में दिल्ली की सीबीआई कोर्ट ने सभी पांच आरोपियों को बरी कर दिया है। ज्ञात हो कि 2005 में हुई इस हत्या का आरोप बसपा विधायक मुख्तार अंसारी, मुन्ना बजरंगी समेत कई समेत पांच लोगों पर था। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

मुख्‍तार अंसारी
मुख्‍तार अंसारी


नई दिल्‍ली/मऊ: भाजपा के पूर्व विधायक कृष्णानन्द राय हत्या मामले में मुख्‍तार अंसारी सहित अन्‍य आरोपियों को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सभी पांचों आरोपियों को बरी कर दिया है।

यह भी पढ़ें | यूपी की बांदा जेल में बंद मुख़्तार अंसारी के विधायक बेटे पर भी कसा शिकंजा, कोर्ट से कुर्की का आदेश जारी

बता दें, 2005 में हुई इस हत्या का आरोप बसपा विधायक मुख्तार अंसारी, संजीव माहेश्वरी, एजाजुल हक़, अफ़ज़ाल अंसारी, राकेश पांडेय, रामु मल्लाह, मंसूर अंसारी और मुन्ना बजरंगी पर लगा था। इनमें में से एक आरोपी मुन्‍ना बजरंगी की बीते दिनों बागपत जेल में हत्‍या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें | Mukhtar Ansari: वाराणसी की MP-MLA कोर्ट मुख्तार अंसारी को आज सुनाएगी सजा, पढ़िये पूरा मामला

गौरतलब है कि पूर्व विधायक राय की 2005 में हत्‍या कर दी गई थी। वह उस समय विधायक थे। इस घटना ने उस वक्‍त बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था। हालांकि आज सीबीआई कोर्ट ने मुख्‍तार सहित अन्‍य सभी को बरी कर दिया है। मुख्‍तार वर्तमान में बसपा से विधायक और उनके भाई अफजाल अंसारी बसपा से सांसद हैं।










संबंधित समाचार