Kisan Andolan: किसानों के सपोर्ट में आईं मायावती, केंद्र सरकार को दी ये नसीहत
नए कृषि कानून के खिलाफ देशभर के किसान आक्रोश में हैं। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कृषि बिल को लेकर सरकार को बड़ी बात कही है। पढ़ें पूरी खबर
लखनऊः कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के धरने का आज चौथा दिन है। किसान दिल्ली की सीमा पर 26 नवंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान दिल्ली-हरियाणा की सीमा सिंधु बॉर्डर पर डटे हैं। इस बीच मायावती ने किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार को नसीहत दे दी है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: पूर्व सीएम अखिलेश भी उतरे किसान आंदोलन के समर्थन में, कल से हर जिले में सपा की किसान यात्रा
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कृषि संबंधी तीनों कानूनों पर असहमति व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को इन पर फिर से विचार करना चाहिए। मायावती ने कहा-केन्द्र सरकार द्वारा कृषि से सम्बन्धित हाल में लागू किए गए तीन कानूनों को लेकर अपनी असहमति जताते हुए पूरे देश में किसान काफी आक्रोशित और आन्दोलित भी हैं। इसके मद्देनजर, किसानों की आम सहमति के बिना बनाए गए, इन कानूनों पर केन्द्र सरकार अगर पुनर्विचार कर ले तो बेहतर है।
यह भी पढ़ें |
Top Trending News of the Day: एक मिनट में देखें इस समय की बड़ी और ट्रेंडिंग खबरें
बता दें कि हरियाणा , राजस्थान , पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के किसान संगठन पिछले कई दिनों से दिल्ली में इन कानूनों का विरोध प्रदर्शन करते हुए डटे हुए हैं तथा इन्हें वापस लेने की की मांग कर रहे हैं। देश के कई हिस्सों में भी किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया।