कांग्रेस को लगा झटका..गठबंधन को लेकर मायावती का बड़ा बयान आया सामने

डीएन ब्यूरो

यूपी में सपा-बसपा-रालोद की तिकड़ी में जगह न मिलने के बाद कांग्रेस अब अकेले ही चुनाव मैदान में है। कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का बड़ा बयान सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: यूपी में सपा-बसपा-रालोद की तिकड़ी में जगह न मिलने के बाद कांग्रेस अब अकेले ही चुनाव मैदान में है। वहीं गठबंधन की कुछ रही सही संभावनाओं पर मंगलवार को मायावती ने तुषारापात कर दिया।

यह भी पढ़ें | सपा प्रमुख अखिलेश यादव की इच्‍छा, गठबंधन की ओर से 'नेताजी' बनें प्रधानमंत्री

मायावती ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्‍यम से मीडिया को बताया कि बहुजन समाज पार्टी दूसरे राज्यों में छोटे-छोटे दलों को जोड़ने का प्रयास करेगी। उन्‍होंने कहा कुछ दल बसपा से गठबंधन करने को बहुत बेचैन हो रहे हैं लेकिन थोड़े से चुनावी लाभ के लिए वह ऐसा बिल्‍कुल नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें | लखनऊ की 8 सीटों पर खिला कमल, एक पर चली साइकिल

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा का गठबंधन है। सपा 37 और बसपा 38 पर चुनाव लड़ रही है। 










संबंधित समाचार