Mayawati: बसपा चीफ ने Akash Anand को पार्टी से क्यों किया निष्कासित

डीएन ब्यूरो

बसपा मुखिया मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आकाश आनंद पर गिरी बड़ी गाज
आकाश आनंद पर गिरी बड़ी गाज


लखनऊ: बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती एक्शन मूड में दिख रही हैं। बसपा चीफ एक के बाद एक बड़े एक्शन ले रही हैं। इस बीच सोमवार देर शाम बसपा चीफ ने आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पार्टी की मुखिया ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने के बाद अब पार्टी से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

यह भी पढ़ें | Akash Anand: आकाश आनंद के खिलाफ बसपा की बड़ी कार्रवाई, मायावती ने पार्टी से किया निष्कासित

इस एक्शन को लेकर बसपा मुखिया का कहना है कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के आंदोलन के हित में और कांशीराम जी की अनुशासन परंपरा का पालन करते हुए आकाश आनंद को उनके ससुर की तरह पार्टी और आंदोलन के हित में पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

मायावती ने कहा कि  बीएसपी की बैठक में कल आकाश आनंद को पार्टी हित से ज्यादा पार्टी से निकाले गए अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने की वजह से नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था।  इसका उन्हें पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी चाहिए थी। 

यह भी पढ़ें | Akash Anand: जानिये कौन हैं आकाश आनंद, जो संभालेंगे BSP और पार्टी चीफ मायावती की विरासत को

मायावती ने आगे कहा कि परिपक्वता दिखाने के बजाय आकाश ने जो अपनी लंबी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है, वो उसके पछतावे और राजनीतिक मैच्युरिटी का नहीं बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी है. इससे बचने की सलाह मैं पार्टी के ऐसे सभी लोगों को देने के साथ दंडित भी करती रही हूं।

खबर अपडेट हो रही है...










संबंधित समाचार