MCD Election: शाहीन बाग में सभा को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक ने की पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, मामला दर्ज
राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति के बगैर शाहीन बाग इलाके में चुनावी सभा करने को लेकर सवाल करने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान ने एक पुलिसकर्मी की कथित रूप से ‘पिटाई’ कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
नयी दिल्ली: राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति के बगैर शाहीन बाग इलाके में चुनावी सभा करने को लेकर सवाल करने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान ने एक पुलिसकर्मी की कथित रूप से ‘पिटाई’ कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. सिंघवी कल जाएंगे जोधपुर और पाली, जानिए उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में शाहीन बाग थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 186 और 353 (मारपीट और सरकारी कर्मचारी को जबरन काम करने को रोकना) में मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)
यह भी पढ़ें |
उपचुनाव नतीजेः गोवा में भाजपा की जीत, दिल्ली में ‘आप’