Crime in UP: एटा के मेडिकल छात्र की फिरोजाबाद में हत्या, शव के पास मिला नशीला इंजेक्शन और सिरिंज

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में एटा के एक मेडिकल छात्र की फिरोजाबाद में हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। मृतक युवक का शव उसके दोस्त के निर्माणाधीन कॉलेज में मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

निर्माणाधीन कॉलेज के पास मिला युवक का शव (फाइल फोटो)
निर्माणाधीन कॉलेज के पास मिला युवक का शव (फाइल फोटो)


लखनऊ: एटा के एक मेडिकल छात्र की फिरोजाबाद के टूंडला में हत्या किये जाने की घटना सामने आयी है। हत्या का आरोप मृतक के दोस्त पर है। बताया जाता है कि मृतक युवक टूंडला में दोस्त से उधारी के रुपये लेने गया था। मृतक का शव दोस्त के निर्माणाधीन कॉलेज में पड़ा मिला। शव के पास ही नशीला इंजेक्शन और सिरिंज बरामद हुई है। 

वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चौकीदार राजवीर सिंह निवासी हाथरस समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। वारदात के बाद एक आरोपी भाग गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। 

यह भी पढ़ें | पत्नी के चरित्र पर था संदेह, कर डाली गला रेतकर हत्या

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान एटा के शुतलपुर निवासी अंशुल यादव (26) पुत्र सूरजपाल सिंह यादव के रूप में की गई है। वह ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस -1 आगरा में रहता था। मृतक युवक आगरा के मुडी चौराहे स्थित आरवी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस तीसरे वर्ष का छात्र था। उसके साथ ही छोटा भाई अनुज यादव रहता है, जो रामवेद अस्पताल में नौकरी करता है।

मृतक अंशुल यादव के भाई अनुज ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे करीब अंशुल के एक दोस्त का फोन आया था। अनुज के मुताबिक अंशुल अपने दोस्त संदीप शुक्ला के पास गया है। जब अंशुल का फोन नहीं उठा तो अनुज अपने दोस्त संदीप शुक्ला के निर्माणाधीन कॉलेज में पहुंचा, जहां अंशुल मृत मिला। उसके पास एक इंजेक्शन व सिरिंज पड़ी थी।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: जंगल में मिला युवती का निर्वस्त्र शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

मृतक के भाई ने बताया कि संदीप शुक्ला से अंशुल की दोस्ती थी। उस पर आठ लाख रुपये है, जिसे लेने ही अंशुल उसके पास गया था। अनुज का आरोप है कि संदीप ने ही नशीला इंजेक्शन लगाकर  उसके भाई की हत्या की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।










संबंधित समाचार