Milkipur Bypoll: दिल्ली चुनाव के साथ हो सकता है मिल्कीपुर उपचुनाव का ऐलान, तैयारियां में जुटा चुनाव आयोग

डीएन ब्यूरो

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ हो सकता हैं। इस संबंध में चुनाव आयोग अपनी तैयारियों को पूरा करने में जुट गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मिल्कीपुर उपचुनाव की तैयारियां में जुटा चुनाव आयोग
मिल्कीपुर उपचुनाव की तैयारियां में जुटा चुनाव आयोग


अयोध्या: यूपी में मिल्कीपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव दिल्ली के विधानसभा चुनाव के साथ हो सकता हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, आयोग शीघ्र ही तारीख का एलान करेगा। मिल्कीपुर सीट अवधेश प्रसाद के फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद से रिक्त है।

यह भी पढ़ें | यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन सपा का जबदस्त हंगामा, संभल पर गरमाया माहौल

प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव नवंबर में हो चुके हैं, लेकिन मिल्कीपुर का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने से उस समय आयोग ने यहां चुनाव नहीं कराया। अब कोर्ट में दायर याचिका का निपटारा हो चुका है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में होने हैं।

सूत्रों के मुताबिक, मिल्कीपुर के उपचुनाव की अधिसूचना सप्ताह भर के भीतर जारी हो जाएगी। मतदान और परिणाम फरवरी मध्य में आएंगे। सूत्रों के मुताबिक, आयोग अपने स्तर की सभी तैयारियां पूरी करने में जुटा है।

यह भी पढ़ें | राजनीतिक अखाड़ा बना जनपद सिद्धार्थनगर, पक्ष और विपक्ष आये आमने-सामने










संबंधित समाचार