राजनीतिक अखाड़ा बना जनपद सिद्धार्थनगर, पक्ष और विपक्ष आये आमने-सामने
उत्तर प्रदेश का सिद्धार्थनगर में मंगलवार को उस समय राजनीतिक अखाड़ा बन गा जब एक ही मुद्दे पर प्रदर्शन के दौरान पक्ष और विपक्ष आमने सामने आ गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश का सिद्धार्थनगर मंगलवार को उस समय राजनीतिक अखाड़ा बन गा जब एक ही मुद्दे पर प्रदर्शन के दौरान पक्ष और विपक्ष आमने सामने आ गए। एक तरफ अमितशाह जिन्दाबाद तो दूसरी तरफ अमितशाह मुर्दाबाद और माफी मांगों के नारों से पूरा शहर गूंजने लगा।
यह भी पढ़ें |
आंबेडकर विवादः मेरठ में सपा और कांग्रेस नेताओं ने DM ऑफिस का दरवाजा बंद कर किया प्रदर्शन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला उस समय गर्म हो जब भाजपा द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन रैली बीएसए ग्राउंड से चलकर सिद्धार्थ तिराहे पर नगर पालिका के सामने सभा के रूप में चल रही थी उसी समय बसपा द्वारा अम्बेडकर को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमितशाह के टिप्पणी के विरोध में निकाली गई रैली आमने सामने आ गई और विरोध एवं समर्थन के नारे से राजनीतिक अखाड़ा जैसा दृश्य दिखाई पड़ने लगा।
यह भी पढ़ें |
यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन सपा का जबदस्त हंगामा, संभल पर गरमाया माहौल