Mirzapur Double Murder: कलयुगी पोते ने दादा- दादी को उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी

डीएन ब्यूरो

यूपी के मिर्जापुर में रविवार को एक दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मिर्जापुर में डबल मर्डर
मिर्जापुर में डबल मर्डर


मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर में ह्रदयविदारक और रिश्तों के कत्ल की वारदात सामने आयी है। प्यार से पाले पोशे कलयुगी पोते ने अपने दादा-दादी की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किशोर को नशे की लत थी। घटना राजगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव तालर पहाड़ी की है। मृतक की पहचान पीतांबर (85) और उनकी पत्नी हीरावती (80) के रुप में हुई है।

जानकारी के अनुसार नशे के आदी नाबालिग ने अपने दादा से पैंसे मांगे, लेकिन पैसे न मिलने पर उस पर खून सवार हो गया और उसने दादा के साथ दादी को भी मार डाला। हत्या के बाद 14 वर्षीय किशोर ने खुद को भी घायल कर दिया। 

मामले की जांच करती पुलिस

हत्या का आरोपी किशोर चार दिन से अपने दादा-दादी के साथ रह रहा था। घर पर काम होने के कारण पिता अपनी पत्नी, बड़े पुत्र और बहू को लेकर गांव स्थित घर पर आ गए। वहीं छोटा पुत्र पाही पर ही दादा-दादी के साथ था।

यह भी पढ़ें | Double Murder in Fatehpur: फतेहपुर डबल मर्डर में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

करीब तीन बजे उसकी हालत बिगड़ी। वह अपने को पीटने लगा। दादा से गांजा पीने के लिए रुपये मांगने लगा। यह देख उसके साथी ने गांव में आकर जानकारी दी। इस बीच उसने अपने दादा-दादी की हत्या कर दी। गांव में इस बात की चर्चा है कि उसने अपने उस दादा-दादी की हत्या कर दी, जिन्होंने उसे दूध-भात खिलाया।

मौके पर पहुंचे ग्रामीण

आरोपी किशोर के पिता ने बताया कि दो माह से सबसे छोटे पुत्र को गांजा पीने की लत लग गई थी। नशा न मिलने पर उसकी हालत बिगड़ जाती थी। इससे वह उल्टी-सीधी हरकत करने लगता था। उसको लेकर चार दिन से उसके दादा-दादी के पास पाही पर रह रहे थे। 

किशोर के पिता ने बताया कि उनसे दो पुत्रियां और दो पुत्र हैं। दो पुत्रियों और एक पुत्र की शादी हो गई है। आरोपी पुत्र सबसे छोटा था। कक्षा चार तक पढ़ने स्कूल जाने के बाद पांच साल पहले पढ़ाई छोड़कर मेहनत मजदूरी करने लगा। इसी बीच वह नशे का आदी हो गया। नशा न मिलने पर उसकी मानसिक हालत बिगड़ जाती थी। पिछले चार दिन से नशा न मिलने पर उसका शरीर ऐंठने लगता था।  

सीओ ऑपरेशन महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गांजे के लिए रुपये नहीं देने पर किशोर पौत्र ने दादा-दादी की हत्या कर दी है। पुलिस ने  दंपति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी किशोर को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें | Ballia Double Murder: बलिया डबल मर्डर केस में पुलिस महकमें में हड़कंप, ये पुलिसकर्मी आये लपेटे में

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार