संभल हिंसा में 2 लोगों की मौत, कई पुलिसवाले घायल, जानिये क्यों मचा बवाल

डीएन ब्यूरो

यूपी के संभल में रविवार सुबह अचानक भारी बवाल मच गया। यहां जमकर पत्थरबाजी और आगजनी हुई। हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार की सुबह अचानक बड़ा बवाल मच गया। यहां जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान कुछ लोगों के समूह ने कथित तौर पर पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया। गुस्साये लोगों ने कुछ गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। शरारती तत्वों को काबू करने के लिये पुलिस को भी आंसू गैस के गोले दागने पड़े। पथराव और आगजनी की घटना के कारण संभल में अचानक तनाव फैल गया। 

संभल में पथराव और आगजनी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कुछ पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबरें है। संभल के एसपी कृष्ण कुमार ने संभल की घटना में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोर्ट के निर्देश पर यहां जामा मस्जिद का सर्वे होना था। मंगलवार को सर्वे किया गया। रविवार को एक बार फिर पुलिस-प्रशासन की टीम सर्वे और संबंधी कार्यों के लिये जामा मस्जित पहुंची थी। पुलिस प्रशासन की टीम को देखकर स्थानीय लोगों का गुस्सा अचानक फूट पड़ा। गुस्साये लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस की गाड़ियों को भी आग लगा दिया। दरअसल ये लोग जामा मस्जिद के सर्वे का विरोध कर रहे हैं, जिससे वहां तनाव फैल गया है।

यह भी पढ़ें | संभल के बवाल पर अखिलेश यादव के बड़े सवाल, उपचुनाव नतीजों पर जानिये क्या कहा

करीब ढाई घंटे तक मस्जिद के अंदर सर्वे करने के बाद पुलिस ने सर्वे टीम को भारी सुरक्षा के साथ दूसरे रास्ते से बाहर निकाला।

संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि सर्वे का काम पूर्ण हो चुका है और सर्वेक्षण टीम को हमने सुरक्षित अपनी जगह पर पहुंचा दिया है। स्थिति नियंत्रण में है। जो भी शरारती तत्व हैं, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

संभल के एसपी कृष्ण कुमार ने कहा कि कोर्ट के आदेश के पर सर्वेक्षण के विरोध में कुछ लोग इकट्ठा हुए और सर्वेक्षण के दौरान पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है। 

यह भी पढ़ें | UP Police: गोरखपुर में चौकी इंचार्ज को बंधक बनाकर पीटा, जानिये पूरा मामला

संभल में किसी तरह के तनाव रोकने के लिये मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज के साथ-साथ बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा को भी वहां भेजा गया है। पीएसी की तीन कंपनियों की वहां तैनाती की गई है।










संबंधित समाचार