Ballia Double Murder: बलिया डबल मर्डर केस में पुलिस महकमें में हड़कंप, ये पुलिसकर्मी आये लपेटे में

डीएन ब्यूरो

यूपी के बलिया में बुधवार रात को हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बलिया डबल मर्डर केस
बलिया डबल मर्डर केस


बलिया: जनपद के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद में दो पक्षो में पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद मामले में बुधवार रात हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है। एसपी ने मामले में कोताही बरतने के आरोप में चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इन पुलिस कर्मियों में प्रशिक्षु उपनिरीक्षक सुमित सिंह, मुख्य आरक्षी  सोहन सोनकर, आरक्षी विशनवीर चौधरी एवं आरक्षी विजय प्रकाश हैं। जिन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। 

यह भी पढ़ें | Mirzapur Double Murder: कलयुगी पोते ने दादा- दादी को उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी

मृतक चाचा -भतीजे

जानकारी के अनुसार इसके साथ ही प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर विकास चन्द्र पाण्डेय तथा पूर्व हल्का प्रभारी उनि धर्मवीर यादव की संदिग्धता के सम्बन्ध में उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई  के आदेश दिये गए हैं। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। 

एसपी ने बताया कि गम्भीरता से सूचना संकलित कर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई न करने की संलिप्तता पाई गई है जिसके कारण हत्या जैसी गम्भीर घटना घटित हुई है।

यह भी पढ़ें | Crime in Ballia: नए साल में पुलिस को चुनौती, बदमाशों ने दिनदहाडे़ बड़ी लूट को दिया अंजाम

खबर अपडेट हो रही है...










संबंधित समाचार