विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मिली जमानत, डेढ़ महीने बाद मिली राहत

डीएन ब्यूरो

बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को आखिरकार अदालत से जमानत मिल गई है। लगभग डेढ़ महीने से जेल में बंद चैंपियन को 26 जनवरी को हुए फायरिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुश्किलों बाद मिली जमानत
मुश्किलों बाद मिली जमानत


हरिद्वार: बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को आखिरकार अदालत से जमानत मिल गई है। लगभग डेढ़ महीने से जेल में बंद चैंपियन को 26 जनवरी को हुए फायरिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें | पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से लगा झटका, जमानत याचिका पर ये आया फैसला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 26 जनवरी को विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग की घटना सामने आई थी, जिसमें चैंपियन को आरोपी बनाया गया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी गहमागहमी देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ें | Crime in Nainital: युवती को शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई ये सजा

अब जमानत मिलने के बाद चैंपियन और उनके समर्थकों को बड़ी राहत मिली है। हालांकि, मामले की जांच अभी भी जारी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पर सभी की निगाहें टिकी हैं।










संबंधित समाचार