राजनीति में बवाल: सपा सांसद रामजीलाल सुमन की राणा सांगा पर टिप्पणी पर बवाल

डीएन संवाददाता

समाजवादी पार्टी के ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडे ने सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल के द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान पर टिप्पणी की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट ।

विधायक मनोज पांडे
विधायक मनोज पांडे


रायबरेली: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा मेवाड़ के महान योद्धा राणा सांगा पर 'देशद्रोही' वाली टिप्पणी किए जाने के बाद राजनीति में बवाल मच गया है। ऊंचाहार से उनकी ही पार्टी के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने सपा सांसद के इस बयान का कड़ा विरोध किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रविवार को सरेनी विधानसभा क्षेत्र के भोजपुर में आयोजित होली मिलन एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक मनोज कुमार पांडेय ने सपा सांसद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि "कौन किसे देशद्रोही कह रहा है, यह वाकयुद्ध से साबित नहीं हो सकता। भारत का अपना इतिहास है और इतिहास में वही लोग अमर रहते हैं, जिन्होंने देश की आजादी और लोकतंत्र के लिए लड़ाई लड़ी।"

यह भी पढ़ें | भाजपा कर रही संविधान से छेड़छाड़, किसने लगाए BJP पर गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि "ऐसे लोग, जो सदन के पिछले दरवाजे से आते हैं और जनता के बीच नहीं जाना चाहते, शायद जनता के बीच जाएंगे तो उन्हें सबक सिखाया जाएगा।" विधायक ने यह भी कहा कि जनता अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के जरिए उन्हें इसका एहसास कराएगी।

सपा सांसद द्वारा राणा सांगा और बाबर पर दिए गए बयान से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। रामजीलाल सुमन ने कहा था कि बाबर को राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए भारत बुलाया था और उसे देशद्रोही बताया था। उनके बयान के बाद समाजवादी पार्टी उनके समर्थन में खड़ी है, जबकि भाजपा इसे सपा का शर्मनाक कृत्य मानते हुए देश से माफी मांगने की बात कर रही है। भाजपा का आरोप है कि यह बयान राजपूत समाज और पूरे हिंदू समाज का घोर अपमान है।

यह भी पढ़ें | रायबरेली में भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बंजर जमीन से 23 कब्जेदार बेदखल










संबंधित समाचार