उन्नाव: प्रभारी मंत्री के सामने बैठक में जमकर बवाल..विधायक समर्थकों ने समाज कल्याण अधिकारी के साथ की मारपीट, देखे वीडियो..

डीएन ब्यूरो

यूपी के उन्नाव में प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री और सांसद साक्षी महाराज के सामने उन्नाव के पुरवा से विधायक अनिल सिंह ने जिला समाज कल्याण अधिकारी अलख निरंजन मिश्रा को बैठक में अपने गुर्गों से पिटवाया था...डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..



उन्नाव: जिला योजना समिति की बैठक के दौरान पुरवा विधायक अनिल सिंह के समर्थको ने जिला समाज कल्याण अधिकारी अलख निरंजन मिश्रा के साथ मारपीट की। जब ये मारपीट हुई थी उस समय प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री और सांसद साक्षी महाराज भी वहीं मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ पर बहुत बड़ी ख़बर..खलीलाबाद में सीएम योगी के क़रीबी भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल को भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी ने भरी मीटिंग में जूतों-जूतों पीटा

यह भी पढ़ें | उन्नाव गैंगरेप मामला: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, यूपी सरकार से मांगी रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि पेंशन योजना से जुड़ी पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर यह हाथापाई हुई थी। मामले को बढ़ता देख बैठक में मौजूद अफसरों ने अलख निरंजन मिश्रा को बाहर भेज दिया और डीएम ने समझाकर समर्थकों को सभागार से बाहर निकाला।

बैठक में मारपीट

विकास भवन सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री, सांसद साक्षी महाराज, सदर विधायक पंकज गुप्ता, मोहान विधायक बृजेश रावत भी मौजूद थे। 

यह भी पढ़ें | उन्नाव- रेप के बाद आरोपी ने युवती की आंखें फोड़ डाली










संबंधित समाचार