फतेहपुर की जनता को किया जागरूक, योजनाओं के बारे में दी बड़ी जानकारी

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के हसवा ब्लॉक में प्रदेश सरकार ने यहां की जनता को योजनाओं को लेकर अहम जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्टालों का किया अवलोकन
स्टालों का किया अवलोकन


फतेहपुर: प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के आठ वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर जिले के हसवा ब्लाक में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी के समापन के दौरान खागा विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान एवं हसवा ब्लाक प्रमुख विकास पासवान ने विभिन्न विभागीय स्टालों का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में समाज कल्याण, बाल विकास, प्रधानमंत्री एलपीजी गैस, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, खाद्य एवं रसद, पंचायती राज, सिंचाई विभाग सहित अन्य सरकारी योजनाओं के स्टालों पर कर्मचारियों ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, खागा विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान ने ब्लाक सभागार में गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से पूर्व की सरकारों ने विकास के नाम पर सिर्फ धन बांटे, जबकि सरकारी फाइलों में विकास का सिर्फ दिखावा किया गया। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के माध्यम से हर गांव में वास्तविक विकास हो रहा है। अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के घरों को चिन्हित कर सर्वे किया जा रहा है।

गर्भवती महिलाओं की निभाई गई गोद भराई रस्म

यह भी पढ़ें | 11 हजार वोल्ट की लाइन पर चढ़ा युवक, करंट लगने से बड़ा हादसा, परिजनों ने लगाए यह आरोप

समापन समारोह के दौरान श्रीमती कृष्णा पासवान व ब्लाक प्रमुख विकास पासवान ने चार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म भी निभाई। इसके अलावा शिक्षा विभाग के तहत बच्चों को राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, विद्युत सखी, बैंक सखी व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। हसवा बीई जयसिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों में निशुल्क पाठ्यक्रम की पुस्तकें वितरित की जा रही हैं, साथ ही मध्याह्न भोजन, दूध व फल भी वितरित किए जा रहे हैं।

निशुल्क टीकाकरण की दी जा रही सेवाएं

बच्चों के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसा भेजा जाता है, जिससे वे अपने अभिभावकों से ड्रेस, मोजे व स्वेटर खरीद सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के हसवा सीएचसी प्रभारी डॉ. अनुपम सिंह ने बताया कि अस्पताल में विभिन्न प्रकार के संक्रामक रोगों की दवाएं उपलब्ध हैं तथा निशुल्क टीकाकरण व प्रसव सेवाएं दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: अचानक लापता हुई मां की लाडली, रो-रो कर पुलिस को बताई सारी कहानी

अधूरे कार्यों को चिन्हित करने का आग्रह

हसवा ब्लाक प्रमुख विकास पासवान ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और अधूरे कार्यों को चिन्हित करने का आग्रह किया। इस मौके पर खागा विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान, हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, बीडीओ सतीश चंद्र पांडे, एडीओ पंचायत कौशलेंद्र सिंह, एडीओ प्रथम एसबी धर्मपाल सोनी, एपीओ नितिन श्रीवास्तव, एडीओ कृषि अजय यादव, समाज कल्याण अधिकारी आकांक्षा शिवहरे, विमला शर्मा, फूल कली, अनीता कुमारी, प्रियंका सिंह समेत अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार