Maharajganj: बीडीओ की मनमानी से परेशान मनरेगा रोजगार सेवक, अधिकारियों से शिकायत कर की सख्त कार्रवाई की मांग

डीएन ब्यूरो

मनरेगा की जिम्मेदारी पूरी करने में ग्राम रोजगार सेवक कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन वहीं बीडीओ की मनमानी से रोजगार सेवकों की मेहनत बर्बाद हो जाती है। ऐसा ही कुछ फरेंदा के धानी ब्लॉक में देखने को मिला है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


फरेंन्दाः मनरेगा की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सेवक निभाते हुए मजदूरों को रोजगार देने के लिए दिन रात एक किए रहते, हैं लेकिन वहीं बीडीओ की मनमानी से आहत होकर रोजगार सेवकों ने जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग किए हैं। 

यह भी पढ़ें | डीसी मनरेगा पर महिला को पीटकर अर्धनग्न करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

धानी ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम रोजगार सेवक कार्यक्रम अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा किए जा रहे मनमानी का आरोप लगाते हुए अधिकारियों को पत्र लिखा है। जिसमें ये कहा गया है कि- रोजगार सेवकों को जो भी ग्राम पंचायत आवंटित है कार्यकरने की उन ग्राम पंचायतों में बिना किसी सूचना के बिना किसी आरोप के दूसरे को अतिरिक्त चार्ज बीडीओ द्वारा दिया जा रहा है जो बिल्कुल न्यायोचित नहीं है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: क्षेत्र पंचायत की बैठक में सदस्यों ने बीडीओ को घेरा, मनरेगा में धांधली को लेकर जताई आपत्ति

ग्राम सेवकों द्वारा दिया गया शिकायत पत्र

ऐसे में सभी रोजगार सेवकों ने यह निर्णय लिया है कि कोई भी रोजगार सेवक किसी गांव का अतिरिक्त चार्ज तब तक नहीं लेगा जब तक सभी रोजगार सेवकों का गांव पूर्ववत नहीं किया जाएगा। सभी रोजगार सेवको ने डीसी मनरेगा, जिला परियोजना अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगाया है।










संबंधित समाचार