मोदी ने यूनीसेफ की प्रमुख से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन से इतर सोमवार को यहां संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) की प्रमुख हेनरिता फोरे से मुलाकात कर उन्हें भारत में बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया।
न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन से इतर सोमवार को यहां संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) की प्रमुख हेनरिता फोरे से मुलाकात कर उन्हें भारत में बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
PM Narendra Modi ने किया झारखंड के नवनिर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन
प्रवक्ता ने ट्वीट किया यूनीसेफ की प्रमुख हेनरिता फोरे ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
At the @UN, PM @narendramodi also addressed a session on Universal Health Coverage. pic.twitter.com/pn6iI4erjK
यह भी पढ़ें | पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा भारत और अमेरिका के संबंधों में एक नया अध्याय करार देगी ट्रंप की ये भारत यात्रा
— PMO India (@PMOIndia) September 23, 2019
प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात के दौरान भारत में कई कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को रेखांकित करते हुए उन्हें इससे अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने इससे पहले जलवायु परिवर्तन और जनस्वास्थ्य पर दो अलग-अलग सम्मेलनों को संबोधित किया। (वार्ता)