PM मोदी और अमित शाह ने दीनदयाल की 103वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय को महानता का प्रतीक और युगद्रष्टा बताते हुये उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय को महानता का प्रतीक और युगद्रष्टा बताते हुये उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्वीट में लिखा देश के महानतम प्रतीकों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को श्रद्धांजलि। उनके जीवन का करुणा के साथ सबसे अधिक सेवा करने का संदेश दूर-दूर तक सुनायी देता है।
यह भी पढ़ें: यह पुरस्कार 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान
Paying homage to one of the greatest icons of India, Pandit Deendayal Upadhyaya Ji. His life’s message of serving the most downtrodden with compassion resonates far and wide! pic.twitter.com/6pTS28oaCB
यह भी पढ़ें | राहुल ने पीएम मोदी और अमित शाह पर कसा तंज, बोले...
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2019
शाह ने अपने ट्वीट में कहा पं. दीनदयाल उपाध्याय जी एक ऐसे युगद्रष्टा थे जिनके द्वारा बोये गए विचारों और सिद्धांतों के बीज ने देश को एक वैकल्पिक विचारधारा देने का काम किया। उनकी विचारधारा सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए थी और भारत को उसके गौरव पर पुनर्स्थापित करने के लिए थी। उन्होंने कहा कि दीनदयाल जी कहते थे कि जब तक हम समाज के गरीब-से-गरीब व्यक्ति तक विकास नहीं पहुंचाते, तब तक देश की स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं।
मानवता के सच्चे उपासक, अद्भुत संगठनकर्ता और हम सबके प्रेरणास्त्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर उनको कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/7GKkb71Nx2
यह भी पढ़ें | Amit Shah: दीनदयाल, गांधी जयंती को भव्यता से मनायेगी भाजपा
— Amit Shah (@AmitShah) September 25, 2019
एक अन्य ट्वीट में शाह ने कहा यह उनके तपस्यापूर्ण जीवन और विचार-शक्ति का ही असर था कि न जाने कितने राष्ट्रभक्तों ने जीवन के सभी सुखों को त्याग देश सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। (वार्ता)