प्लास्टिक की रोक के लिए Fever FM ने चलाया अनोखा अभियान, PM Modi ने दी बधाई
एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के उपयोग को कम करने में Fever FM की ओर से चलाये गये अनूठे अभियान के लिये उसे बधाई दी है।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के उपयोग को कम करने में Fever FM की ओर से चलाये गये अनूठे अभियान के लिये उसे बधाई दी है। मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा मैं एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के अभियान में सहयोग के लिये फीवर एफएम को बधाई देता हूं।
यह भी पढ़ें |
PM मोदी और अमित शाह ने दीनदयाल की 103वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
I congratulate Fever FM for their innovative campaign to ensure reduced usage of single use plastic. I urge shopkeepers to take part in this campaign with vigour. Such efforts will add valuable momentum to the Swachh Bharat Mission! @FeverFMOfficial
यह भी पढ़ें | Sports: रूसी टेनिस स्टार डेनिल मेदवेदेव की सादगी से प्रभावित हुए पीएम मोदी, कही ये बात
— Narendra Modi (@narendramodi) September 12, 2019
मैं दुकानदारों से आग्रह करता हूं कि वे इस अभियान में पूरी ताकत के साथ भाग लें। इस तरह के प्रयासों से स्वच्छ भारत मिशन में महत्वपूर्ण गति आएगी! उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का आह्वान किया था। (वार्ता)