नड्डा बृहस्पतिवार से झारखंड और ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा बृहस्पतिवार से झारखंड और ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह अपनी पार्टी के ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत विशिष्ट लोगों से मुलाकात करेंगे।
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा बृहस्पतिवार से झारखंड और ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह अपनी पार्टी के ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत विशिष्ट लोगों से मुलाकात करेंगे।
भाजपा मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी की ओर से जारी एक बयान में बुधवार को कहा गया कि वह झारखंड और ओडिशा में एक-एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और दोनों राज्यों में कई संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे।
भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनावों सहित आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पिछले महीने राष्ट्रव्यापी ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान शुरू किया था। इसके तहत केंद्र सरकार के मंत्री और पार्टी के सांसदों सहित उसके नेता प्रतिष्ठित लोगों सहित जनता से संपर्क कर उनका समर्थन मांग रहे हैं।
बलूनी ने कहा, ‘‘भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 22 जून से झारखंड और ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर होंगे जहां वह कई सार्वजनिक और संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।’’
यह भी पढ़ें |
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया
उन्होंने बताया कि नड्डा पार्टी के ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत दोनों राज्यों में विभिन्न प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात करेंगे तथा यात्रा के दौरान झारखंड और ओडिशा में सार्वजनिक रैलियों को भी संबोधित करेंगे।
बयान में कहा गया कि नड्डा बृहस्पतिवार को झारखंड के गिरिडीह जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
बयान के मुताबिक रैली के बाद नड्डा सरोद वादक मोर जी और मुकुट केडिया से गिरिडीह में उनके आवास पर मुलाकात करेंगे।
गिरिडीह में कुछ अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद भाजपा अध्यक्ष ओडिशा रवाना हो जाएंगे। ओडिशा में वह झारसुगुडा स्थित भाजपा कार्यालय में बरगढ़ लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
यह भी पढ़ें |
मणिपुर हिंसा पूर्वोत्तर में भाजपा की विभाजनकारी राजनीति का द्योतक: माकपा
नड्डा शुक्रवार को भवानीपटना में मां मणिकेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और बाद में लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। वह पार्टी के 'संपर्क से समर्थन' कार्यक्रम के तहत भवानीपटना में 'प्रभावशाली लोगों' से भी मुलाकात करेंगे।
बलूनी ने कहा कि नड्डा भवानीपटना में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।