Delhi Polls: पीएम मोदी ने Namo Bharat Train का किया उद्घाटन, जनसभा में बोले- 'AAP-दा' नहीं सहेंगे

डीएन ब्यूरो

देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत आज दिल्ली में दाखिल हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नमो भारत के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीएम ने दी कई परियोजनाओं की दी सौगात
पीएम ने दी कई परियोजनाओं की दी सौगात


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्लीवासियों को कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। न्यू अशोक नगर में 13 किमी. लंबे नमो भारत ट्रेन को साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा भी की। इसके बाद पीएम ने दिल्ली के रोहणी के जापानी पार्क में एक विशाल रैली को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता और सुविधाओं को बेहतर बनाना है। ये कदम दिल्ली और उसके नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए उठाए गए हैं और इसका लाभ आने वाले वर्षों में मिलेगा।

नमो भारत को हरी झंडी

परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि दिल्ली पर आप-दा लाने वाले ये झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें काम नहीं करने देती। केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती। ये कितने बड़े झूठे हैं। इसका उदाहरण इनका शीशमहल है। आज ही एक बड़े अखबार ने कैग रिपोर्ट के आधार पर शीश महल पर हुए खर्च का खुलासा किया है। ये सिर्फ झूठ बोलते हैं।

यह भी पढ़ें | Manmohan Singh Last Rite: प्रधानमंत्री समेत अनेक दिग्गज थोड़ी देर में पहुंचेंगे निगम बोध घाट, पूर्व पीएम के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

पीएम मोदी ने कहा कि जिस आप-दा सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन न हो, जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वह दिल्ली का विकास नहीं कर सकती है। दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं वो केंद्र की भाजपा सरकार ही कर रही है। आप-दा वालों ने दिल्ली के 10 साल बर्बाद कर दिए। आप-दा वालों को कोई भी दायित्व मिलने का मतलब है... दिल्ली के लोगों को दंड मिलना।

उन्होंने कहा कि ये भाजपा ही है जो दिल्ली का विकास कर सकती है। दिल्ली के भविष्य के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी 'आप-दा' से कम नहीं है। यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है। इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है- आप-दा नहीं सहेंगे... बदल के रहेंगे।

पीएम ने कहा कि अब दिल्ली विकास की धारा चाहती है और मुझे खुशी है कि दिल्ली का विश्वास भाजपा पर है। भाजपा पर ये विश्वास इसलिए है, क्योंकि भाजपा सुशासन लाने वाली पार्टी है, भाजपा सेवाभाव से काम करने वाली पार्टी है, भाजपा सपनों को पूरा करने वाली पार्टी है।

यह भी पढ़ें | Manmohan Singh: पीएम मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर समेत कई दिग्गज थे उनके मुरीद

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार