पीएम मोदी ने बदला अपने ट्विटर हैंडल का नाम..भाजपा के कई दिग्गज भी चले इसी राह पर

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘मै भी चौकीदार’ के कैंपेन की शुरुआत करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

पीएम मोदी
पीएम मोदी


नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘मै भी चौकीदार’ के कैंपेन की शुरुआत करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल लिया है। 

यह भी पढ़ें | योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में कौन-कौन बना मंत्री..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम बदलकर 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' रख लिया है। 

पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' शब्द जोड़ लिया है। इसमें पीयूष गोयल, अमित मालवीय, तेजिंदर बग्गा शामिल है। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर और फूलपुर की हार ने बेचैन किया भाजपा नेतृत्व को, लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हड़कंप

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई बार अपने भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए 'चौकीदार चोर है' कहा था । अब विपक्ष के इसी हमले को भाजपा ने अपने चुनावी प्रचार में शामिल कर लिया है।










संबंधित समाचार