Naxalite Encounter: मुठभेड़ में दो महिला समेत तीन नक्सली ढेर

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो महिला समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तीन नक्सली ढेर
तीन नक्सली ढेर


बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो महिला समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बासागुडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलम नेड्रा गांव के करीब बेलम गुट्टा की पहाड़ी में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो महिला नक्सलियों समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया।

यह भी पढ़ें: नक्सली शिविर और हथियार बनाने का कारखाना ध्वस्त

यह भी पढ़ें | Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में नक्सली हमले में अबतक 22 जवान शहीद

उन्होंने बताया कि बलम नेड्रा गांव के जंगलों में मद्देड एरिया कमेटी के नक्सली विनोद कर्मा, राजू पुनेम, विश्वनाथ, गुड्डू तेलाम समेत लगभग 25 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को शुक्रवार को गस्त के लिए रवाना किया गया था।

यह भी पढ़ें: सुकमा में ‘आईईडी’ विस्फोट, डीआरजी का जवान घायल 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह जब सुरक्षाबल के जवान के बेलम गुट्टा पहाड़ी के करीब थे तब करीब सुबह साढ़े सात बजे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए।

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में अबतक 13 नक्सलियों के शव बरामद

उन्होंने बताया कि बाद में जब सुरक्षाबल के जवानों ने घटनास्थल पर खोजबीन की तो वहां दो महिला और एक पुरुष माओवादी का शव बरामद किया गया। मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से हथियार, विस्फोटक, माओवादी संगठन की प्रचार सामग्री, माओवादी वर्दी, पिट्ठू, दवाइयां और दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।










संबंधित समाचार