नीट परीक्षा में धांधली को लेकर उग्र हुआ छात्र सभा, देश के शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला
देश में नीट की परीक्षा पेपर लीक और धांधली के विरोध में छात्र सभा ने मंत्री का पुतला फूंका है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
महराजगंज: देश में नीट की परीक्षा पेपर लीक, धांधली और सरकार के लापरवाही को लेकर समाजवादी छात्र सभा के लोगो ने जिला मुख्यालय पर देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंकते हुए जबरदस्त नारेबाजी की।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार छात्र सभा के लोगो ने अपने विरोध और मांग पत्र में कहा की लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन नीट यू०जी० घोषित कर एन०टी०ए० क्या छिपाना चाहती थी।
मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है। नीट यू०जी० परीक्षा के दिन देश के अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गड़बड़िया सामने आयी थी।
यह भी पढ़ें |
यूपी बोर्ड परीक्षाओं में महराजगंज के मिठौरा, सिसवा के विद्यार्थियों का रहा कब्जा, छात्राओं ने मारी बाजी
इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी के परीक्षा के आयोजन के लिए आवश्यक कार्यवाही नहीं की थी। नीट यू०जी० परीक्षा के परिणाम के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों के बीच गड़बड़ी का संदेह है।
इस पूरे प्रकरण की सी०बी०आई० जॉच व दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए एवं शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।नीट-यू०जी० परीक्षा के परिणाम में एक ही सेन्टर से कई टापर होने से इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर कई तरह से संदेह उत्पन्न हो रहा है।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी पर पहले भी यू०जी०सी० नेट आदि परिक्षाओं के आयोजन के सम्बन्ध में सवाल खड़े हुए थे। समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष कुंवर यज्ञदत्त पासवान की अगुवाई में अपनी मांगों को लेकर देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज नगर बचाओ संघर्ष समिति की प्रेस वार्ता, नंबर पर काबिज लोगों को जबरन उजाड़ना गलत
इस दौरान, सफीकुर्रहमान, विकास यादव, बलराम पासवान (बल्लू), जावेद कुरेशी, खीन्द्र कुमार समेत दर्जनों समाजवादी पार्टी छात्र सभा के लोग मौजूद रहे।