नोएडा में कोविड के नए मामले आए सामने, देखिये आंकड़ों की ताजा रिपोर्ट
नोएडा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नोएडा: नोएडा में मंगलवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिले में इस साल होने वाली यह तीसरी मौत है। उन्होंने कहा कि 50 वर्षीय उक्त मरीज कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित था।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, तीन लोगों की मौत, जानिए आंकड़ों की ताजा अपडेट
गौतम बौद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जिले में मृतक संख्या बढ़कर 493 हो गई है।
जनपद गौतम बौद्ध नगर के निगरानी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि आज कोविड संक्रमण के 107 नए मामले सामने आये जिससे उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 700 हो गई। उन्होंने बताया कि कुल संक्रमित मरीजों में से 27 मरीज वर्तमान में अस्पतालों में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें |
India COVID-19 Update: देश में कोरोना के ताजा आंकड़ें देखकर हैरान रह जायेंगे आप
जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि आज एक व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हो गई है। उन्होंने कहा, “कोविड से संक्रमित होने के साथ ही उक्त मरीज सांस संबंधी दिक्कत, मोटापा और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था।’’
उन्होंने नागरिकों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने सहित अन्य प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया।