बारिश के कहर के बीच नया संकट, करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत


जयपुर: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सर्किल अधिकारी (सदर) योगेश शर्मा ने बताया कि बाबूलाल मीना (40) और नौशाद (34) के शव आज सुबह बस स्टैंड परिसर में एक एटीएम के पास पाए गए। उन्होंने कहा प्रथम दृष्टया ये दोनों एक जूस मशीन के संपर्क में आ गए, जिसमें करंट था।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: खेत में करंट लगने से दो किसानों की मौत

उन्होंने कहा कि कल रात बारिश हो रही थी और वे जूस विक्रेता की छतरी के नीचे सोये थे। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक ये स्थानीय मजदूर थे।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: सड़क हादसे में एक चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत










संबंधित समाचार