Rajasthan: खेत में करंट लगने से दो किसानों की मौत
राजस्थान के शाहपुरा जिले के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह करंट लगने से दो किसानों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान के शाहपुरा जिले के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह करंट लगने से दो किसानों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि बेकली गांव में सुबह छह बजे रणजीत सिंह (50) खेत का फाटक खोलते समय करंट लगने से बेहोश होकर गिर पड़ा। उन्होंने बताया कि उसे बचाने पहुंचे भैरूलाल रैगर (45) को भी करंट लगा और वह भी वहीं पर गिर गया, दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें |
बारिश के कहर के बीच नया संकट, करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि दरवाजे के पास ही बिजली का ट्रांसफार्मर लगा था और खेत के लोहे के दरवाजे में करंट आ गया।
उन्होंने बताया कि दोनों का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: सड़क हादसे में एक चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत