प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर केंद्र सरकार ने लिया यह नया फैसला, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

केन्द्र सरकार ने शहरी क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को 31 दिसम्बर 2024 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रधानमंत्री आवास योजना 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ाने का निर्णय
प्रधानमंत्री आवास योजना 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ाने का निर्णय


नयी दिल्ली: केन्द्र सरकार ने शहरी क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को 31 दिसम्बर 2024 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: चार ब्लाकों में पीएम आवास शून्य के मामले से जुड़ी बड़ी खबर, जिम्मेदार अफसरों पर गिर सकती है गाज

यह भी पढ़ें | लखनऊ: बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर मौलिक अधिकार पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस वर्ष 31 मार्च तक स्वीकृत एक करोड़ 22 लाख 69 हजार आवासों का निर्माण पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता को भी मंजूरी दे दी गई है।सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि वर्ष 2004 से 2014 के दौरान 8.04 लाख आवासों का निर्माण किया गया था।

मोदी सरकार के कार्यकाल में शहरी क्षेत्र में रहने वाले सभी पात्र लोगों को पक्का आवास देने का फैसला लिया गया है। वर्ष 2017 में एक करोड़ आवासों की मांग थी जिस पर एक करोड़ दो लाख आवास बनाने की योजना मंजूर की गई एवं 62 लाख आवास तैयार किये जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें | शिक्षामित्रों ने किया भाजपा मुख्यालय का घेराव, उग्र प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: आवास योजना के नाम पर ग्रामीणों से धन उगाही,

विज्ञप्ति के अनुसार राज्यों से 40 लाख आवासों की मांग देरी से प्राप्त हुई थी इसलिए इनका निर्माण चल रहा है। बाद में योजना का आकार बढ़ाने का निर्णय लिया गया और 21 लाख अतिरिक्त आवास बनाने को मंजूरी दी गई। इस के लिए दो लाख 03 हजार करोड़ रुपए की केंद्रीय सहायता स्वीकृत की गई है। (वार्ता)










संबंधित समाचार