सिद्धार्थनगर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये जा रहे शौचालयों में जमकर धांधली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये जा रहे शौचालयों के निर्माण में धांधली की बड़ी शिकायतें मिल रही है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पूरी खबर..
सिद्धार्थनगर: प्रधानमंत्री मोदी और यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में धांधली की बड़ी शिकायतें सामने आयी है। जिले के जोगिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत टिकरिया में शौचालय निर्माण में ठेकेदार कच्ची ईटों का धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे हैं। इसके अलावा बिना शीट गड्ढे के ही शौचालय को तैयार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
शिक्षामित्रों ने किया भाजपा मुख्यालय का घेराव, उग्र प्रदर्शन
ठेकेदार ऐसे शौचालयों का निर्माण कर रहे हैं, जो जनता के प्रयोग के योग्य भी नहीं है। शौंचालय निर्माण के नाम पर सिर्फ गरीब परिवारों के नाम पर पैसा लूटा जा रहा है। स्थानीय जनता का कहना है कि ग्राम प्रधान, ठेकेदार, सेक्रेटरी व अधिकारी शौचालय के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर में 54.80 प्रतिशत मतदान, फर्जी वोटिंग की आशंका
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में खंड विकास अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जानकारी उनके पास नहीं है, अगर ऐसा है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।